सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पुंछ के हमलावरों को पनाह देने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

पुंछ में सैन्य वाहन पर हुए हमले में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने हमले में शामिल आतंकियों को शरण देने वाले नासिर नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि नासिर ने आतंकियों को दो माह तक अपने घर में रखा और उनके हमले का पूरा समर्थन किया. हमलावर वारदात को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से इस पार भारत में एक गांव पहुंचे थे. इस बीच सुरक्षा बलों ने 15 ओजीडब्ल्यू समेत 60 संदिग्धों को हिरासत में लिया था जिसमें पूछताछ के बाद कई को छोड़ दिया गया है.

सेना के उतरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सीमावर्ती राजोरी और पुंछ जिले का दौरा भी किया और आतंकियों को पकड़ने के लिए चल रहे अभियान की समीक्षा की. आतंकियों को पनाह देने वाले के कबूल नामे के बाद सुरक्षा बलों को उम्मीद है कि जल्द ही हमलावरों तक पहुंच जाएगी. गौरतलब हो कि बीते 20 अप्रैल को सेना के ट्रक पर हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें कि सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे.