पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बंबीहा गैंग के 4 शूटरों को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पंजाब पुलिस ने एस.ए.एस. नगर के गांव छत्त से उत्तराखंड माइनिंग व्यापारी की हत्या करने वाले 2 हमलावरों समेत दविंदर बंबीहा गैंग के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि काशीपुर के कुंडेश्वरी गांव में माइनिंग व्यापारी महिल सिंह की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव ने बताया कि यह आपरेशन एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब, जिला पुलिस उधम सिंह नगर उत्तराखंड, स्पेशल सेल दिल्ली और जिला पुलिस एस.ए.एस. नगर द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान साधु सिंह, जगदीश सिंह उर्फ ​​दिशा, मनप्रीत सिंह उर्फ ​मनी उर्फ ​​चूची, जसप्रीत सिंह उर्फ ​​लॉक सभी निवासी जिला मानसा के रूप में हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस टीमों ने आरोपियों के पास से एक .30 बोर की पिस्तौल, 2 मैगजीन और 7 जिंदा कारतूस, 9 एम.एम. पिस्तौल सहित एक मैगजीन, तुर्की की बनी 9 एम.एम. मशीन पिस्टल सहित 31 कारतूस क्षमता की एक मैगजीन सहित 3 मैगजीन तथा 19 जिंदा कारतूस के अलावा एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।