Satish Kaushik की मौत को लेकर बड़ा खुलासा, पार्टी वाले फार्म हाउस से पुलिस को मिली संदिग्ध दवाएं…

अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक का 9 मार्च को निधन हो गया था। वहीं आपको बताए शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई। सतीश कौशिक के अचानक निधन से सभी के मन में सवाल उठ रहे हैं कि होली खेलते-खेलते अचानक उनकी तबियत कैसे बिगड़ गयी और अब सतीश कौशिक की मौत के मामले में नया मोड़ आया है।

दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, जिस फार्महाउस में सतीश कौशिक ने मौत से एक दिन पहले होली पार्टी की थी, वहां से दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम को कुछ दवाइयां मिली हैं। अब फार्म हाउस से मिली इन दवाइयों की जांच की जा रही है साथ ही पता लगाया जा रहा है कि कहीं इनका संबंध सतीश कौशिक की मौत से तो नहीं है।