हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, बाजरे की खरीद पर भावांतर भरपाई के तहत 450 रुपए प्रति क्विंटल किसानों को देगी सरकार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा सचिवालय में स्थित 8वीं मंजिल पर बने नवीनीकृत मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग की विज्ञापन पॉलिसी का पोर्टल लॉन्च किया।

वहीं इस मौके पर बाजरे की खरीद पर सीएम मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार भावांतर भरपाई के तहत 450 रुपए प्रति क्विंटल किसानों को देगी। एमएसपी और रेट के बीच के अंतर को कम करने के लिए 450 रुपए प्रति क्विंटल सरकार देगी।

मंडियों में फसलों की जारी खरीद पर सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि मंडियों में फसलों की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। मंडियों में 3-4 दिन में ज्यादा आवक के चलते उठान की थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन अब सब ठीक हो गया है। अब मंडियों में आवक कम हुई है और धान का उठान शुरू हो गया है।