कैब से सफर करने वालों को बड़ा झटका, चंडीगढ़ में ओला और उबर पर लग सकता है बैन

कैब से सफर करने वालों को बड़ा झटका, चंडीगढ़ में ओला और उबर पर लग सकता है बैन

चंडीगढ़ में चलने वाली ओला, उबर कैब पर आज तलवार लटक सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया है कि लाइसेंस की अवधि 4 नवंबर को पूरी हो चुकी है।।

गौरतलब है कि शहर में करीब 4 हजार कैब चलती हैं। इसके बाद सेक्टर-43 के बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में कैब ड्राइवर इकट्ठा हो गए हैं।

कैब ड्राइवरों का कहना है कि कंपनियों और चंडीगढ़ प्रशासन के बीच विवाद में उन्हें नुकसान हो रहा है, जबकि वे समय पर टैक्स चुका रहे हैं।