केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, ‘तहरीक-ए-हुर्रियत’ संगठन पर लगाया बैन

जम्मू-कश्मीर को आतंक से मुक्त कराने के लिए केंद्र सरकार लगातार एक्शन में है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए तहरीक-ए-हुर्रियत संगठन पर प्रतिबंध लगाया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि आतंकवादी गतिविधियों की वजह से इस संगठन पर यूएपीए के तहत बैन लगाया है। गृह मंत्री ने कहा कि ये संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने की निषिद्ध गतिविधियों में शामिल है।

बता दें कि, ये समूह जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए भारत विरोधी प्रचार फैला रहा है और आतंकवादी गतिविधियां जारी रख रहा है। इससे पहले गृह मंत्रालय ने मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर पर भी प्रतिबंध लगाया था।