Bhupinder Singh Honey Arrested: “कानून अपना काम करे हमें कोई ऐतराज़ नहीं है”, भतीजे की गिरफ्तारी पर सीएम चन्नी का बयान…

भतीजे भूपिंदर सिंह हनी की गिरफ्तारी पर, पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने एक प्राइवेट न्यूज़ एजेंसी से कहा कि “कानून अपना काम करें हमें किसी प्रकार का कोई ऐतराज नहीं हैं।”

जानें क्या हैं पूरा मामला..

दरअसल सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर के खिलाफ ED के दस्ते ने कार्रवाई की है, ED ने जालंधर से सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ED ने भूपिंदर हनी को पूछताछ के लिए जालंधर ऑफिस में बुलाया था। जहां उससे करीब सात से लेकर आठ घंटे तक पूछताछ की गई, लेकिन लंबी पूछताछ के बाद भी ED भूपिंदर हनी के जवाबों से संतुष्ट नहीं होई और भूपिंदर हनी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि ED ने अठारह जनवरी को भूपिंदर हनी और उसके साथियों के ठिकानों पर मोहाली और लुधियाना में रेड की थी। इस दौरान दस करोड़ कैश, बारह लाख की रोलैक्स घड़ी, ईक्कीस लाख का सोना बरामद किया गया था।

वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की “चोर दरवाज़े” से मदद करने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, “पंजाब चुनाव से 15 दिन पहले मोदी सरकार की “राजनीतिक नौटंकी” फिर शुरू हो गई है, अब भाजपा का इलेक्शन डिपार्टमेंट ED  मैदान में उतरा है।