आज अंबाला में जीटी रोड को जाम नहीं करेंगे किसान, अनिल विज से मुलाकात के बाद बदला फैसला

anil vij

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की ओर से किसानों की मांगों पर आश्वासन मिलने के बाद भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने अंबाला में जीटी रोड को जाम करने की कॉल को किसान यूनियन ने वापस ले लिया है।

गृह मंत्री अनिल विज के साथ बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई। बैठक में अनिल विज के आश्वासन के बाद किसानों ने 24 नवंबर को जीटी रोड जाम करने के आंदोलन को वापस लेने की घोषणा की।

बैठक में गृह मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि जो मुकद्दमें किसानों पर शेष रह गए हैं उन्हें वापस लेने की प्रक्रिया चल रही है। किसानों पर कुल 294 केस है जिनमें से 163 वापस लिए जा चुके हैं और शेष भी जल्द वापस होंगे।

वहीं, अनिल विज के आश्वासन पर किसान नेताओं ने खुशी जताई और मंत्री के सकारात्मक रवैये पर उनका धन्यवाद किया। उन्होंने आगे कहा कि किसानों ने अपने जीटी रोड जाम करने के आंदोलन को वापस लिया है।

बता दें कि बैठक में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष करन सिंह मथाना, मीडिया इंचार्ज राकेश बैंस, जिलाध्यक्ष मलकीयत सिंह और युवा अध्यक्ष गुलाब सिंह समेत कई अन्य मौजूद रहे।