Bharat Jodo Yatra की वजह से 23 दिसंबर को जाम रहेंगे ये रुट… जाने से बचें…

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को फरीदाबाद में निकाली जा रही है। इस दौरान कई रूटों पर यातायात प्रभावित रहेगा। ऐसे में इन रूटों के प्रयोग करने से बचें। आइए जानते हैं किन रूटों की प्रयोग करके आप आसानी से घर पहुंच सकते हैं।

23 दिसंबर को बल्लभगढ़ से धौज के रास्ते सोहना जाने वाले सभी प्रकार का यातायात सुबह चार बजे से दोपहर तक पूर्णतया बंद रहेगा। शाम चार बजे से बड़खल चौक, ओल्ड चौक और नीलम अजरोंदा चौक से एनआईटी की तरफ आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर पाबंदी रहेगी। शाम 4 बजे से दिल्ली-मथुरा रोड पर नीलम फ्लाईओवर से दिल्ली की तरफ जाने वाला सर्विस रोड और एनएच-2 पर भारत जोड़ो यात्रा के चलते सभी प्रकार का यातायात बंद रहेगा।

इसके अलावा मथुरा-दिल्ली हाईवे से एनआईटी में आने-जाने के लिए सोहना रोड फ्लाईओवर, बाटा चौक फलाईओवर, मेवला महाराजपुर अंडर पास व एनएचपीसी चौक ग्रीनफील्ड अंडर पास का प्रयोग करें। दिल्ली बॉर्डर से फरीदाबाद बल्लबगढ़ पलवल की तरफ जाने वाले वाहनों का आवागमन रोजना की तरह चलता रहेगा। 24 दिसंबर को सुबह चार बजे से सुबह नौ बजे तक दिल्ली की तरफ जाने वाला सर्विस व एनएच-2 रोड और मेवला महाराजपुर, ग्रीन फिल्ड, एनएचपीसी चौक पूर्णतया बंद रहेंगे।