आदमपुर में नहीं टूट पाया भजन लाल परिवार का सियासी तिलिस्म, कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर भव्य ने पारिवारिक गढ़ बरकरार रखा

Bhavya Bishnoi

हरियाणा के दिवंगत मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने विधानसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के तीन बार के सांसद जय प्रकाश को 15,714 मतों के अंतर से हराया।

इसके साथ ही आदमपुर विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल परिवार के आधी सदी के सियासी तिलिस्म को 15 वीं बार हुआ चुनाव भी नहीं तोड़ पाया।

वहीं, भव्य बिश्नोई ने इस उप चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचने की परिवार की परम्परा को कायम रखा है। भजनलाल परिवार की तीसरी पीढ़ी विधानसभा में प्रवेश कर रही है।

भजन लाल परिवार हालांकि अपने सियासी सफर में कई दलों कांग्रेस, हरियाणा जनहित कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में गया मगर क्षेत्र की जनता ने दिल नहीं बदला और भजन लाल परिवार को ही हर बार विधानसभा भेजा है।

बता दें कि हरियाणा के अस्तित्व में आने के बाद से आदमपुर सीट पर भजन लाल परिवार का ही कब्जा रहा है। वर्ष 1968 से अब तक 15 बार चुनाव हुए जिनमें दो बार 2008 और 2012 में उप-चुनाव हुए।

इस सीट पर भजन लाल नौ बार, कुलदीप बिश्नोई तीन बार जबकि जसमा देवी और रेणुका बिश्नोई एक एक बार विधायक चुनी गई। कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम उनके इस्तीफा देने से यह सीट रिक्त होने के कारण इस सीट पर तीसरी बार उपचुनाव हुआ और इस परिवार के युवा भव्य बिश्नोई को जीत का सेहरा बांधा।

खास बात यह भी है कि आदमपुर विधानसभा सीट पर चौधरी भजनलाल, उनकी पत्नी जसमा देवी, बेटा कुलदीप और पुत्रवधु रेणुका बिश्रोई विधायक रह चुके हैं। भजनलाल, कुलदीप और रेणुका तीनों उपचुनावों में जीतकर विधायक बन चुके हैं।