Bhai Dooj 2023: भाई-बहन रखें इन बातों का ध्यान, आपका रिश्ता होगा मजबूत

Bhai Dooj 2023: भाई-बहन रखें इन बातों का ध्यान, आपका रिश्ता होगा मजबूत

Bhai Dooj 2023: भाई दूज का दिन बहन – भाई के आपसी रिश्तों में घुली हुई मिठास का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर रोली और अक्षत से तिलक लगा , मिठाई से मुँह मीठा करा और अपने आपसी रिश्ते की लम्बी उम्र की भगवान् से प्रार्थना करती है.

भैया दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मानाने की परंपरा है, ये त्यौहार यम द्वितीया और भाई टीका के नाम से भी जाना जाता है.

15 नवंबर को भाई दूज का त्योहार

बतां दें कि इस बार भाई दूज का त्योहार 15 नवंबर यानी बुधवार के दिन मनाया जा रहा है. वहीं, आज इस लेख में हम आपको भैया दूज के शुभ मुहूर्त और इस दिन बहनों को किन बातों को ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में बताएंगे.

बहने इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपका भाई आपके घर आ रहा है तो आपको साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. भाई को बिना खाने खिलाए घर से नहीं जाने देना चाहिए. भाई के आते ही पूजा की थाली लेकर उसका स्वागत करें.

भाई रखें इन बातों का ध्यान

हर भाई इस दिन अपनी बहन को कोई ना कोई गिफ्ट जरूर देता है. ऐसे में आपको गिफ्ट देते हुए ध्यान रखना चाहिए कि गिफ्ट में कोई लोहे की वस्तु ना हो और ना ही कोई काले रंग की वस्तु हो. इसे शुभ नहीं माना जाता है.