शीतकालीन सत्र से पहले राज्यों के वित्त प्रबंधन एवं बजट कार्यक्रम में पहुंचे CM Manohar Lal और कहा कुछ ऐसा..

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को राज्यों के वित्त प्रबंधन एवं बजट कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 3 साल से वित्त मंत्री के तौर पर बजट के अनछुए पहलू जानने का मौका मिला। कार्यक्रम के दौरान संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, पिछले 3 साल से वित्त मंत्री के तौर पर बजट के अनछुए पहलू जानने और बजट की बारीकियों को सीखने का का मौका मिला। हमारी आय और खर्च को ध्यान में रखकर बनाया जाता है बजट, कोविड के बावजूद हमनें तय सीमा में ही ऋण रखा। पिछले सालों में हमने कई प्रयोग किए, बजट से पहले चर्चा हमनें शुरू की। प्रति व्यक्ति आय में बड़े राज्यों में हम नंबर वन है, आने वाले वक्त में बजट व्यवस्था और भी सही करेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा बजट बनने के बाद विधायकों की मांगों को बजट में समायोजित करना कठिन होता है। सीएम ने कहा कि अगली बार का बजट सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ग्राम विकास और स्वच्छता पर आधारित होगा।विधायकों से मिले सुझावों को बजट में समाहित करेंगे। सरकार और विधानसभा की तरफ से हर बार बजट को लेकर नए प्रयोग किए जाते हैं।