BCCI करेगा IPL के टाइटल स्पॉन्सर राइट्स की नीलामी, अभी टाटा है स्पॉन्सर

BCCI करेगा IPL के टाइटल स्पॉन्सर राइट्स की नीलामी, अभी टाटा है स्पॉन्सर

IPL 2024 के ऑक्शन में कुछ ही दिन बाकी है. वहीं, इससे पहले IPL से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार BCCI ने IPL 2024-28 तक के टाइटल स्पॉन्सर राइट्स बेचने के लिए नीलामी करने जा रहा है. जिसके लिए टेंडर भी आमंत्रित किए गए है. हालांकि अब IPL का टाइटल स्पॉन्सर टाटा है.

ये कंपनियां लगा सकेंगी बोली

बता दें कि बोर्ड के अनुसार स्पॉन्सर राइट्स खरीदने की इच्छुक कंपनियों को टेंडर डॉक्यूमेंट्स खरीदने होंगे. जिसके लिए 5 लाख रुपए की नॉन रिफंडेबल राशि देनी होगी. डॉक्यूमेंट खरीदने की आखिरी तारीख 8 जनवरी 2024 है.

600 करोड़ में टाटा बना था स्पॉन्सर

वहीं, अभी आईपीएल का स्पॉन्सर टाटा है. जिसने 600 करोड़ रूपये में दो साल के लिए टाइटल स्पॉन्सर राइट्स खरीदे थे. वहीं, इस बार कंपनियां इससे भी ज्यादा की बोली लगा सकती है. वहीं, साल 2008 में टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए सालाना ₹50 करोड़ दिए गए थे, वहीं 2023 में ये आंकड़ा सालाना ₹300 करोड़ से ज्यादा है. टाटा और BCCI के बीच दो साल की डील हुई थी, जिसके लिए टाटा ने कुल ₹600 करोड़ दिए गए थे.