बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग केस: जांच के लिए दिल्ली से सेना के अधिकारियों की टीम बठिंडा कैंट पहुंची

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग केस मामले में जांच के लिए दिल्ली से सेना के अधिकारियों की एक टीम बठिंडा कैंट पहुंच चुकी है. इस धटना में चार जवानों की हत्या हुई थी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है, हालांकि पुलिस ने इस घटना में दो हमलावर को संदिग्ध बताया था.

फायरिंग मामले में गहनता से जांच हो रही है, दिल्ली से पहुंची सेना के अधिकारियों की टीम क्राइम सीन को बार-बार रीक्रिएट कर रही है ताकि पता चल सके कि फायरिंग करने के बाद हमलावर किस दिशा में भागे होंगे.

इस मामले में कैंट के अंदर रहने वालों की भी गिनती की जा रही हे. कयास लगाया जा रहे हैं कि फायरिंग करने वाला कैंप के अंदर का भी हो सकता है. इस पूरे घटनाक्रम में आपसी रंजिश के एंगल पर भी जांच की जा रही है साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस घटना में आपसी रंजिश तो नहीं है.