किसान आंदोलन को लेकर चीफ जस्टिस के पास पहुंचा बार एसोसिएशन, सामने रखी ये मांगे

किसान आंदोलन को लेकर चीफ जस्टिस के पास पहुंचा बार एसोसिएशन, सामने रखी ये मांगे

किसान आंदोलन का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को किसान आंदोलन को लेकर पत्र लिखा है।

इसमें बार एसोसिएशन ने किसानों के दिल्ली चलो मार्च को स्वत: संज्ञान लेकर एक्शन लेने का अनुरोध किया है।

बार एसोसिएशन ने CJI डीवाई चंद्रचूड़ को लिखे पत्र में किसान आंदोलन में गलत उद्देश्यों से शामिल किसानों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

इसके साथ ही इसमें सीजेआई चंद्रचूड़ से मांग की गई है कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण आज जो वकील कोर्ट में पेश ना हो पाए, उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल आदेश पारित नहीं किया जाए।

बता दें, सरकार से दो दौर की बात असफल होने का बाद किसानों ने दिल्ली मार्च का एलान कर दिया है। हालांकि, दिल्ली में घुसने वाली सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।