WhatsApp पर चैट्स बैकअप के लिए देना होगा पैसा, कंपनी बदलने वाली है ये नियम

WhatsApp पर चैट्स बैकअप के लिए देना होगा पैसा, कंपनी बदलने वाली है ये नियम

WhatsApp: अगर आप एक Android यूजर हैं और WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो शायद आपके लिए बुरी खबर है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि गूगल और वॉट्सऐप ने आपकी चैट और मीडिया बैकअप के लिए नए नियमों में कुछ बदलाव किया है.

नए नियम के मुताबिक अब वॉट्सऐप चैट भी गूगल स्टोरेज का हिस्सा होगी. इतना सुनकर शायद आपको लगे कि ये तो अच्छी बात है. नहीं जनाब ये नया दर्द है जो 2018 के बाद फिर लौटा है.

15 जीबी से ज्यादा बैकअप के देने होंगे पैसे

नए नियम के आने से कई सारे यूजर्स को दिक्कत होने वाली है जिनका वॉट्सऐप बैकअप बहुत ज्यादा है. गूगल और वॉट्सऐप ने घोषणा की है कि दिसंबर 2023 से वॉट्सऐप का बैकअप, गूगल से मिलने वाले 15 जीबी फ्री स्टोरेज का हिस्सा होगा. माने कि अगर आपका डेटा 15 जीबी से ज्यादा हुआ तो कुछ डेटा डिलीट करना पड़ेगा या फिर पैसा खर्च करना पड़ेगा.

ऐसे मिलेगा अधिक स्टोरेज

बता दें, 130 रुपये महीने में यूजर को 100 जीबी डेटा मिलेगा शुरुआती फेज में वॉट्सऐप के बीटा यूजर्स के लिए यह बदलाव लागू होगा. कुछ समय बाद कंपनी सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए यह बदलाव पेश करेगी. इसके अलावा Google One क्लाउड सर्विस की वार्षिक कीमत 1,300 रुपये है. इसमें आपको 100 जीबी की स्टोरेज मिलेगी.