पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को साल 2021 का वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को इसका ऐलान किया।

बाबर आजम ने शाकिब अल हसन, जानेमन मलान और पॉल स्टर्लिंग को पछाड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की।
बाबर आजम ने 2021 में 6 वनडे मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 67.50 की औसत से 405 रन बनाए थे। बाबर ने 2 शतक भी जड़े थे।
बाबर आजम ने भले ही 2021 में केवल छह एकदिवसीय मैच खेले हों, लेकिन उन्होंने दो श्रृंखलाओं में पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बाबर आजम को आईसीसी की वनडे टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है। आईसीसी की टीम में पाकिस्तान, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के 2-2 खिलाड़ियों को जगह मिली। इसके अलावा बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी को शामिल किया गया है।