B-20 सम्मेलन में PM मोदी का संबोधन, आर्थिक विकास के मुद्दों पर PM देंगे मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज B-20 शिखर सम्मेलन भारत – 2023 को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने इसकी जानकारी अपने ट्वीट करते हुए दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये मंच व्यापार जगत में काम करने वाले हितधारकों को एक साथ ला रहा है.

आपको बता दें कि ये सबसे महत्वपूर्ण G-20 समूहों में से एक है, इसका फोकस आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर है. इसका फोकस आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर है.B-20 यानि बिजनेस 20, G-20 का एक मंच है, जो वैश्विक व्यापार समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है. इसे साल 2010 में स्थापित किया गया था.