WhatsApp चैनल में आया नया फीचर, यूजर्स को मिलेगा इससे ये फायदा

WhatsApp चैनल में आया नया फीचर, यूजर्स को मिलेगा इससे ये फायदा

WhatsApp : आज दुनिया में वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स हैं. इसे कोई निजी तो कोई बिजनेस के लिए करता है. वहीं, कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए नए फीचर और बदलाव करती रहती है. वहीं, हाल ही में वॉट्सऐप ने एक चैनल वाला फीचर भी लॉन्च किया था. इससे से जुड़ा अब एक एक नया फीचर यूजर्स को मिलने वाला है. वॉट्सऐप क्रिएटर्स को उनके वाट्सऐप चैनल में ऑटोमैटिक एल्बम की सुविधा देने जा रहा है. यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध हैं.

कुछ ऐसे काम करेगा फीचर

बता दें कि वॉट्सऐप चैनल का यह नया फीचर को लेटेस्ट एंड्रॉयड में बीटा यूजर्स को ऑटोमैटिक एल्बम क्रिएशन के रुप में मिला है. यह चैनलों में शेयर किए गए मीडिया के ऑर्गेनाइजेशन को बढ़ाकर और उन्हें एक एल्बम में समाहित कर यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाती है.

यह चैनलों में शेयर मीडिया कंटेंट के नेविगेशन को आसान बनाता है और इंडिविजुअल मैसेज बबल्स की आवश्यकता को कम करता है और अधिक विजुअली कन्वर्सेशन व्यू प्रदान करता है.

चैट और ग्रुप में पहले से है ये फीचर

बता दें कि चैट और ग्रुप में पहले से ही यह फीचर दिया गया है. लेकिन चैनलों में अभी तक इसे नहीं दिया गया था. हालांकि अब माना जा रहा है कि बीटा यूजर्स के बाद अब जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.