भारत को वैज्ञानिक शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनाना लक्ष्य: PM मोदी

मोदी ने कहा, ‘‘कृत्रिम मेधा, गहरे समुद्र और अंतरिक्ष अन्वेषण जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में निवेश करना हो, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग हो, महामारी के दौरान टीके का विकास या नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार की प्रतिबद्धता हो, ये सभी प्रयास आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारी निरंतर यात्रा को प्रदर्शित करते हैं।’’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मिला लोकसभा चुनाव का टिकट

हरिद्वार लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा, ‘‘ मुझे हमेशा से पता था कि मेरी पार्टी मुझे मौका देगी। मैं पार्टी नेतृत्व, विशेषकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को मुझ पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देता हूं। ’’

पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को 19 मार्च से पंजीकरण कराने के लिए कहा गया

केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के अधिसूचित नियमों के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आये हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी।

किसानों की ‘महापंचायत’ के कारण मध्य दिल्ली में यातायात का फूला दम

केंद्र की कृषि क्षेत्र संबंधी नीतियों के विरोध में किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में बृहस्पतिवार को ‘किसान मजदूर महापंचायत’ का आयोजन किया, जिसके मद्देनजर मध्य दिल्ली और सराय काले खां में यातयात का बुरा हाल रहा।

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’: देश के 32 दलों ने किया समर्थन, 15 ने दलों ने किया विरोध

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘47 राजनीतिक दलों से प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं। 15 राजनीतिक दलों को छोड़कर, शेष 32 राजनीतिक दलों ने न केवल एक साथ चुनाव कराए जाने की व्यवस्था का समर्थन किया, बल्कि संसाधनों को बचाने, सामाजिक सद्भाव की रक्षा करने और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए इस विचार पर अमल करने की पैरवी भी की।”

शिमला में गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की हुई मौत

हरिसरन ने मंडी जिले के करसोग पुलिस थाने में नौ मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनका पोता भीष्म कुमार अपने दोस्तों के साथ वाहन में तत्तापानी की ओर गया था, लेकिन वह घर नहीं लौटा। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की थी।

पूर्व SGPC प्रमुख बीबी जागीर कौर की लोकसभा चुनाव से पहले ‘SAD’ में हुई वापसी

बता दें कि उन्हें नवंबर 2022 में शिअद से निष्कासित कर दिया गया था। वह 2022 में एसजीपीसी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के अपने रुख पर अड़ी थीं जिसके बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। इन चुनावों में वह शिअद उम्मीदवार हरजिंदर सिंह धामी से हार गईं थीं।

प्रदेशवासी आज सीना तान कर बोलता है कि वह उत्तर प्रदेश का है : CM योगी

मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 39 उपजिलाधिकारियों, 41 पुलिस उपाधीक्षकों एवं 16 कोषाधिकारी-लेखाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। इस दौरान नव चयनित अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किये।

राजस्थान सरकार ने 7 IPS अफसरों का किया तबादला

बालोतरा के पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह को पुलिस अधीक्षक (सीआईडी) जयपुर नियुक्त किया गया है। इसी तरह डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्याम सिंह को पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) जयपुर नियुक्त किया गया है। इस पद पर कार्यरत आईपीएस मोनिका सेन को को डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक पद पर भेजा गया है।

BJP में शामिल हुईं पूर्व CM अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर

परनीत कौर ने भाजपा में शामिल होने पर खुशी जताई और कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम और उनकी नीतियों से प्रभावित हुई हैं।