Australia Vs England : दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी, 236 रन पर किया इंग्लैंड को ऑलआउट

Test Match
Test Match

एशेज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम 236 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को 237 रनों की बढ़त मिली है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मैच में खतरनाक गेंदबाजी की। मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, नाथन लियोन के खाते में 3 विकेट आए। अपना पहला टेस्ट मैच खेले रहे माइकल नेसर के खाते में भी एक विकेट आया। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने भी 2 विकेट अपने नाम किए।

इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। वहीं, कप्तान जो रूट के बल्ले से 62 रन निकले।

ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए विशाल लक्ष्य के सामने इंग्लैंड अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। रोरी बर्न्स और हासिब हमीद की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर टीम को निराश किया। दोनों बल्लेबाज 12 के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट गए।


ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपनी पहली पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। हालांकि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ पहली पारी में शतक पूरा नहीं कर पाए। वॉर्नर ने 167 गेंदों में 95 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 93 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशाने ने 103 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 305 गेंदों का सामना किया और आठ चौके जड़े।

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 107 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। आखिर में मिचेल स्टार्क और माइकल नेसर ने बल्ले से कमाल दिखाया। नेसर ने 24 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। स्टार्क ने 39 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली।