सावधान! बिजली के मीटर के साथ की छेड़छाड़ तो Software खोल देगा आपकी पोल

बिजली के मीटर में अवैध चिप लगाकर मीटर को स्लो करने का प्रयास या फिर मीटर में किसी भी तरह की छेड़छाड़ की तो यह सॉफ्टवेयर आपकी पोल खोलने में देर नहीं लगाएगा।

बता दें कि हरियाणा के शहरों में लगाए जाने वाले स्मार्ट मीटर में ऐसा सॉफ्टवेयर लगाया गया है कि जैसे ही मीटर के साथ छेड़छाड़ पर यह अपनी पूरी स्पीड से चलने लगेगा। इससे आप तुरंत पकड़ में आ जाओगे कि आपने कोई डिवाइस लगाकर मीटर से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है।

गौरतलब हो कि एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद, ग्रेटर फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ डिविजन में पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बता दें कि अब तक सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाने का काम एनआईटी डिविजन में किया गया है। एनआईटी डिविजन में अब तक 38 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।


डीएचबीवीएन (दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) ने प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर पर पांच प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है जिसके तहत आप जितना रिचार्ज करवाएंगे उतनी ही बिजली उपयोग कर सकते हैं इससे अब बिजली की खपत भी कम होगी।

प्रीपेड बिजली मीटर के उपभोक्ताओं को बिजली निगम की तरफ से 5 प्रतिशत छूट भी दी जा रही है।