73 साल की उम्र में महिला चला रहीं बुलडोजर, आनंद महिंद्रा हुए मुरीद

73 साल की उम्र में महिला चला रहीं बुलडोजर, आनंद महिंद्रा हुए मुरीद

देश के जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह लोगों से जुड़ने के लिए तरह-तरह की पोस्‍ट भी शेयर करते हैं।

अपने मजेदार पोस्ट और मोटिवेशन देने वाली कहानियां शेयर करने की वजह से उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। एक बार फिर आनंद महिंद्रा चर्चा में हैं।

उनका मंडे मोटिवेशनल ट्वीट इंटरनेट पर छा गया है। दरअसल, आनंद महिंद्रा ने 73 साल की एक भारतीय महिला राधामणि अम्मा की अद्भुत उपलब्धि शेयर की।

महिला के पास 11 तरह के ड्राइविंग लाइसेंस है जिसमें अलग-अलग वाहनों को चलाने के लाइसेंस शामिल है। राधामणि कानूनी तौर पर देश में कार, भारी वाहन, जेसीबी, क्रेन जैसे वाहन भी चला सकती हैं।

2004 में पति की मौत के बाद राधामणि अम्मा ने ड्राइविंग का काम शुरू किया। बता दें, आनंद महिंद्रा की पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 1.84 लाख से ज्यादा व्यूज और 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।