एस्ट्राजेनेका ने दुनियाभर से कोरोना वैक्सीन वापस मंगाई, बताया ये वजह

एस्ट्राजेनेका ने दुनियाभर से कोरोना वैक्सीन वापस मंगाई, बताया ये वजह

साइड इफेक्ट को लेकर उठ रहे सवालों के बीच एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन कंपनी ने अपनी वैक्सीन बाजार से वापस लेने का फैसला किया है।

कंपनी ने कहा है कि वह यूरोप से वैक्सीन वैक्सजेवरिया वापस लेने के क्रम में आगे बढ़ेगी। हालांकि, एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन वापस लेने की वजह कुछ और ही बताई है।

कंपनी का कहना है कि महामारी के बाद जिस तरह से कोविड वैक्सीन की सप्लाई की गई। उससे मार्केट में जरूरत से ज्यादा वैक्सीन हो गई थी।

इसलिए कंपनी ने वैक्सीन वापस लेने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा कि जब से कई प्रकार की कोविड-19 वैक्सीन मार्केट में आई हैं। तब से एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की डिमांड में गिरावट आई है।

इसका प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट पहले ही बंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने वैक्सीन वापस लेने के लिए 5 मार्च को आवेदन किया था। यह 7 मई को सामने आया था।