Assembly Election Result 2022 : विधानसभा चुनावों के नतीजों पर PM मोदी और अरविंद केजरीवाल समेत जानिए किसने क्या कहा…

modi_kejriwal

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अपनी सत्ता बरकरार रखी, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में ऐतिहासिक जीत हासिल की।

विधानसभा चुनावों के नतीजों पर जानिए किसने क्या कहा…

वहीं, भाजपा को मिली जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह मतदाताओं की जागरूकता की जीत है। उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब देश में जनता परिवारवादी राजनीति का सूर्यास्त करेगी। पीएम मोदी ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि आज भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होने पर कुछ ताकतें एक ‘इको सिस्टम’ का उपयोग करते हुए स्वतंत्र जांच एजेंसियों को ही घेरने में लग जाती हैं और न्यायालय किसी माफिया या भ्रष्टचार में लगे व्यक्ति को सजा देता है तो ये ताकते उसकी जाति धर्म के नाम पर बचाव करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने हमारी सरकार से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की अपेक्षा की है और सरकार उनकी अपेक्षा को पूरी करेगी।

आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में पार्टी की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि दिल्ली में केजरीवाल मॉडल सरकार की सफलता है और इसी के आधार जनता ने जनादेश दिया है।

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पार्टी इन चुनाव परिणामों से सबक लेगी और वह देश की जनता के लिए काम करती रहेगी। पार्टी ने यह भी कहा है कि ये नतीजे उसकी अपेक्षा प्रतिकूल हैं और पार्टी इसको लेकर अंतरमंथन करेगी।