Asian Games 2022 पर कोरोना की मार! हुए स्थगित

दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे है और इस असर अब दिखना भी शुरु हो गया है। खबर है कि ए​शियन गेम्स ​स्थगित कर दिए गए हैं। इस बात की जानकारी चीन की मीडिया की ओर से दी गई है।

आपको बता दें ​कि इसी साल एशियाई खेल 10 से 25 सितंबर के बीच होने थे। इस साल इसकी मेजबानी की बारी चीन की थी और खेल चीन के हांगझोउ में होने थे। इस बीच एशियाई ओलंपिक काउंसिल की ओर से कहा गया है कि अब ये खेल स्थगित किए जा रहे हैं।

हालांकि ये नहीं ​बताया गया है कि खेल ​स्थगित क्यों किए गए हैं, लेकिन माना यही जा रहा है कि कोरोना वायरस के एक बार फिर से बढ़ते प्रकोप के कारण ऐसा किया गया है।