Asian Games में शूटिंग में रजत पदक विजेता रमिता जिंदल के माता-पिता ने बताई उनकी कामयाबी की कहानी

रमिता जिंदल ने चीन के हांगझू में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में मेहुली घोष और आशी चौकसे के साथ मिलकर महिला टीम में रजत पदक जीता और 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। इस उपलब्धि पर रमिता जिंदल के माता पिता बहुत खुश हैं। उन्होंने अपनी बेटी की कला और पढ़ाई के प्रति समर्पण के लिए उसकी जमकर तारीफ की।

रमिता के पिता अरविंद जिंदल बताया कि उसे प्रैक्टिस को एक भी दिन छोड़ना पसंद नहीं था और वो स्टडी भी पूरी लगन से करती थी।

रमिता की मां सोनिका जिंदल ने कहा कि उनकी बेटी हमेशा बहुत मेहनती और करियर के प्रति लगन वाली रही है।