Asia Cup 2022: ‘संडे महा मुकाबला’ एक बार फिर मैदान में आमने-सामने भारत और पाकिस्तान, जाने किसका पलड़ा भारी…

Asia Cup 2022: आज सुपर संडे के महा मुकाबले में एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होंगे। एशिया कप 2022 में ये दूसरी बार होगा कि दोनों टीमें आपस में खेलती नजर आयेगी। ये मैच दुबई में खेला जाएगा।

पहले मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था। मैच में हार्दिक पांडया और भुवनेश्वर कुमार ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

वहीं हम आपको बताने जा रहे है अब कि एशिया कप में भारत पाकिस्तान के बीच अब तक कितने मैच हुए है और किसका पलड़ा भारी रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के इतिहास में अब तक कुल 16 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 9 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं, जबकि सिर्फ 5 बार बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी है।

वहीं, 2 मुकाबले दोनों देशों के बीच बेनतीजा रहे हैं। ऐसे में आंकड़ों के हिसाब से अबतक इस टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा भारी है। वहीं, भारत बनाम पाकिस्तान टी20 क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां भी भारत का रिकॉर्ड जबरदस्त है। दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 8 बार बाजी टीम इंडिया ने मारी है और 2 बार पाकिस्तान को जीत मिली है। इसमें पिछली जीत टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आई थी।