Asia Cup 2022: पाकिस्तान की हांगकांग के खिलाफ रिकॉर्ड 155 रनों से जीत, सुपर-4 में बनाई जगह

pakistan-vs-hong-kong

Asia Cup 2022: ग्रुप ए के आखिरी मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हांगकांग के खिलाफ रिकॉर्ड 155 रनों से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ पाकिस्तान सुपर 4 में पहुंचने वाली टूर्नामेंट की चौथी टीम बन गई है।

शारजाह के मैदान पर हुए इस मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। रनों के हिसाब से इससे बड़ी जीत श्रीलंका ने दर्ज की थी, जब उसने केन्या को 172 रनों से हराया था।

हांगकांग की टीम इस मुकाबले में सिर्फ 38 रन पर ऑलआउट हो गई। ये पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टीम का टी20 इंटरनेशनल में बनाया सबसे छोटा टोटल है। ये टी20 इंटरनेशनल में हांगकांग का भी लोएस्ट टोटल है।

पाकिस्तान के दो फिरकी गेंदबाज शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने सबसे ज्यादा सफलता अर्जित की। शादाब ने चार और नवाज ने तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद रिजवान ने इस मुकाबले में 57 गेंदों पर सबसे ज्यादा नाबाद 78 रन बनाए।