अशोक चव्हाण ने बोला राहुल गांधी पर हमला, उनके एक बयान को बताया “राजनीतिक स्टंट”

अशोक चव्हाण ने बोला राहुल गांधी पर हमला, उनके एक बयान को बताया "राजनीतिक स्टंट"

हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण ने राहुल गांधी के एक बयान को राजनीतिक स्टंट बताया है. बता दें कि राहुल गांधी ने दावा किया था कि हाल ही में पार्टी छोड़ने वाले एक नेता उनकी मां सोनिया गांधी से मिले थे. और उन्होंने रोते हुए कहा था वे जेल नहीं जाना चाहते हैं. हालांकि राहुल गांधी ने किसी का नाम नहीं लिया था.

यह सब एक राजनीतिक स्टंट

वहीं, राहुल गांधी के इस दावे पर अशोक चव्हाण ने कहा कि उन्होंने कोई नाम नहीं लिया है, फिर भी अगर वह मुझ पर कोई टिप्पणी करना चाहते हैं तो यह अतार्किक और निराधार है. यह भी झूठ है कि मैं दिल्ली में सोनिया गांधी से मिला हूं. ये टिप्पणियां तथ्यात्मक ग़लत हैं. यह सब एक राजनीतिक स्टंट है.

लोगों को दी जा रही है धमकी

इससे पहले, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहा कि “महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता, जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस छोड़ी है, मेरी मां के पास रोते हुए कहने लगे सोनिया जी, मुझे शर्म आती है कि मुझमें इस शक्ति से लड़ने की शक्ति नहीं है. मैं जेल नहीं जाना चाहता. हजारों लोगों को इसी तरह धमकी दी जा रही है.