अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने भंग की विधानसभा

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल केटी परनायक ने रविवार को राज्य की 7वीं विधानसभा भंग कर दी, जिससे नतीजों की घोषणा के बाद 8वीं विधानसभा के गठन का रास्ता साफ हो गया। राजभवन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, संविधान के अनुच्छेद 174 (2) (बी) के तहत राज्यपाल ने मंत्रिमंडल की सलाह को स्वीकार कर लिया है और सातवीं राज्य विधानसभा को तत्काल प्रभाव से भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

साथ ही परनायक ने सीएम पेमा खांडू और उनकी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है। उन्होंने खांडू और उनके मंत्रियों से अनुरोध किया कि वे नई सरकार के शपथ ग्रहण तक पद पर बने रहें।

सीएम ने राज्यपाल से की मुलाकात सौंपा इस्तिफा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करते हुए रविवार को 60 सदस्यीय विधानसभा में 46 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया।