Indian Cricket Team में चुने गए खरड़ के अर्शदीप सिंह, CM भगवंत मान ने ट्वीट कर दी बधाई…

पेटीएम श्रृंखला T-20 के लिए BCCI ने रविवार रात टीम का एलान कर दिया, जिसको केएल राहुल की बतौर कप्तानी के रुप में देखा जाएगा। वहीं इसमें कई युवा खिलाड़ी भी शामिल है। वहीं भारतीय T-20 टीम में पंजाब के अरशदीप सिंह भी शामिल है, जो कि खरड़ के रहने वाले हैं, और बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं । अर्शदीप सिंह ने अपना IPL में गेंदबाजी का सफर 2019 में पंजाब किग्स के साथ किया था और वह इस बार भी पंजाब किंग्स के साथ ही खेल रहे थे।

बता दें कि अर्शदीप सिंह ने जब IPL में अपना करियर शुरु किया था तो उनका “BASE PRICE” 20 लाख रुपये था और 2020 और 2021 में भी वह इसी दाम के साथ खेल रहे थे लेकिन 2022 में अर्शदीप सिंह का “BASE PRICE”  4 करोड़ रुपये है।अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के साथ अब तक 35 मैच खेल चुके हैं, वहीं इस दौरान 8.39 के साथ उन्होनें गेंदबाजी की है और कई विकेट भी हासिल किए हैं।

इसी के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अर्शदीप सिंह को भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने पर बधाई दी है।मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट कर अर्शदीप सिंह को बधाई दी और कहा “खरड़ के हमारे युवा अर्शदीप सिंह को भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने पर बधाई। मेहनत से देश समेत पंजाब का नाम दुनिया भर में करें, खूब तरक्की करें, अर्शदीप सिंह को ढेर सारी शुभकामनाएं।