करनाल: खनन माफिया पर पुलिस का शिकंजा, 42.10 लाख जुर्माने के साथ डंपर-JCB भी किया जब्त

हरियाणा के करनाल में अवैध रूप से खनन कर रहे खनन माफिया पर पुलिस ने शिकंजा कसा। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया साथ ही पुलिस ने JCB मशीन, दो डंपर और दो मोटर साइकिल भी जब्त किया है तो वहीं माइनिंग विभाग ने आरोपियों पर 42.10 लाख का जुर्माना भी लगाया है। बता दें की जिस जमीन पर यह अवैध खनन के रेत का ढेर लगा हुआ था उसी जमीन का मालिक ही ठेकेदारों के लिए खनन करवा रहा था। जिस तरह से रेत की खान से रेत निकाला जाता है, ठीक वैसी ही स्थिति यमुना इलाके में थी।

जैसे ही SDM और DSP मौके पर कार्यवाई करने पहुंचे तो उस इलाके में अफरा तफरी मच गई, प्रशासन को देख कई लोग भाग खड़े हुए। लेकिन पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।