पुंछ में आतंकवाद विरोधी अभियान के बीच सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए जम्मू पहुंचे सेना प्रमुख

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे जम्मू क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए यहां पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि उनका यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब हाल ही में सीमावर्ती जिले पुंछ में सेना के वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में चार सैनिकों की शहादत के लिये जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना प्रमुख जम्मू पहुंचे और बाद में बल की परिचालन तैयारियों और मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए राजौरी-पुंछ सेक्टर के लिए रवाना हुए।

बता दें कि, पुंछ के सुरनकोट इलाके में बृहस्पतिवार को ढेरा की गली और बुफलियाज़ के बीच धत्यार मोड़ पर आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों के वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में चार सैनिकों की जान चली गई थी।