हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी, प्रदेश सरकार ने लिया ये फैसला

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को तगड़ा झटका दिया है। सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी प्राइवेट स्कूलों को पेरेंट्स को मिलने का टाइम देना होगा। सरकार द्वारा स्कूल मैनेजमेंट को रोजाना 1 घंटे का रूटिन टाइम बनाना होगा साथ ही नोटिस बोर्ड पर भी इस जानकारी चस्पा करनी होगी।

बता दें कि सरकार को जानकारी मिली थी कि, प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों और प्रिंसिपल से मिलने के लिए जब अभिभावक जाते थे तो उन्हें मिलने का टाइम नहीं दिया जाता था। कई घंटों इंतजार के बाद भी उन्हें वापसी आना पड़ता था। इन सभी इन स्थितियों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है और साथ ही में सरकार ने एक लेटर भी जारी किया है।