दिल्ली-NCR में दम घोंटू हुई हवा, कई इलाकों में 400 के पार पंहुचा AQI

aqi delhi

दिल्ली-एनसीआर और इसके आसपास इलाकों में लगातार हवा जहरीली होती जा रही है। दिवाली बाद से दिल्ली की हवा दम घोंटू हो चुकी है।

दिवाली पर जमकर हुई आतिबाजी और पराली के धुएं से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 354 (बहुत खराब) श्रेणी में है। नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 406 (गंभीर) श्रेणी में है।