पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए सामान्य और पुलिस पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

निर्वाचन आयोग ने पंजाब की 13 लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सामान्य पर्यवेक्षकों व पुलिस पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने एक बयान में कहा कि वे 14 मई से अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे।

पंजाब में लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया सात मई से शुरू हो जाएगी।

सिबिन सी ने कहा कि अलग-अलग जिलों से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 13 अधिकारियों को सामान्य पर्यवेक्षक जबकि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि उनकी (पर्यवेक्षकों की) भूमिका चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के संबंध में आयोग के नियमों और निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना है।

अधिकारी के मुताबिक, जिन आईएएस अधिकारियों को सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है उनमें गुरदासपुर लोकसभा सीट के लिए के. महेश, अमृतसर के लिए सिद्धार्थ जैन, खडूर साहिब के लिए अभिमन्यु कुमार, जालंधर के लिए जे. मेघनाथ रेड्डी, होशियारपुर के लिए डॉ. आर आनंदकुमार और आनंदपुर साहिब के लिए डॉ. हीरा लाल शामिल हैं।

इनके अलावा लुधियाना लोकसभा सीट के लिए दिव्या मित्तल, फतेहगढ़ साहिब के लिए राकेश शंकर, फरीदकोट सीट के लिए रूही खान, फिरोजपुर के लिए कपिल मीणा, बठिंडा के लिए डॉ. एस प्रभाकर, संगरूर के लिए शानवास और पटियाला लोकसभा सीट के लिए ओम प्रकाश बकोरिया को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि जिन आईपीएस अधिकारियों को पुलिस पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्त किया गया है उनमें गुरदासपुर व होशियारपुर लोकसभा सीट के लिए आईपीएस अधिकारी कुशल पाल सिंह, अमृतसर व खडूर साहिब के लिए श्वेता श्रीमाली, जालंधर व लुधियाना के लिए सतीश कुमार गजभिये, आनंदपुर साहिब व फतेहगढ़ साहिब के लिए संदीप गजानन दीवान, बठिंडा व फरीदकोट के लिए बी शंकर जायसवाल, फिरोजपुर के लिए ए.आर. दामोदर और संगरूर व पटियाला लोकसभा सीट के लिए आमिर जावेद शामिल हैं।

अधिकारी के मुताबिक, भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 15 अधिकारियों को पहले ही व्यय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया जा चुका है।