HPSC HCS Exam 2023 : हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई

HPSC HCS Exam 2023 : हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई

HPSC HCS Exam 2023 : यदि आप भी हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए काफी अहम हैं. क्योंकि आज से हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा हरियाणा सिविल सर्विसेस (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) और एलॉयड सर्विसेस 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

ऐसे में जो आवेदन करना चाहता है वो आधिकारिक वेबसाइट, hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि 21 दिसंबर तय की गई है.

आवेदन के लिए पात्रता

हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मदीवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है. इसके साथ ही आपकी आयु 18 वर्ष 42 वर्ष तक होनी चाहिए. हालांकि अधिकतम आयु सीमा में हरियाणा राज्य के आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

इन पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सिविल सेवा परीक्षा को 121 पदों के लिए लिया करवाया जा रहा है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार डिप्टी सुप्रींटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP), नायब तहसीलदार, एक्साइज एण्ड टैक्सेशन ऑफिसर, ट्रैफिक मैनेजर, ब्लॉक डेवेलपमेंट एण्ड पंचायत ऑफिसर आदि समेत अन्य पदों पर भर्ती होगी.