कुरूक्षेत्र में विकास के नाम पर बीजेपी नेताओं ने किए बड़े घोटाले: अनुराग ढांडा

कुरूक्षेत्र में विकास के नाम पर बीजेपी नेताओं ने किए बड़े घोटाले: अनुराग ढांडा

लोकसभा चुनावों के बीच सभी दलों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने प्रेस कर हरियाणा की भाजपा सरकार और कुरुक्षेत्र से भाजपा और इनेलो के उम्मीदवार पर जमकर निशाना साधा। ढांडा ने कहा कि कुरुक्षेत्र की भूमि पर धर्म युद्ध चल रहा है। पहले दिन से ही तय है कि धर्म की जीत होगी और अधर्म की हार होगी। ऐसा ही महाभारत के युद्ध में हुआ था, पांडवों की जीत तय थी, कौरवों ने पांडवों को हराने के लिए हर तिकड़म चलाई थी। लेकिन जीत आखिर पांच पांडवों की हुई थी।

बीजेपी अपना रही साम, दाम, दंड-भेद

उन्होंने कहा कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, बीजेपी साम, दाम, दंड और भेद की नीति के साथ आगे बढ़ रही है। हर बड़ा नेता चुनाव के मैदान में उतारा जा रहा है। नवीन जिंदल भी किसी भी कीमत पर ये चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन कुरुक्षेत्र लोकसभा की जनता उन्हें जीताना नहीं चाहती। कैथल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली फ्लॉप शो साबित हुई। उनकी रैली की सभी कुर्सियां खाली रहीं।

पीएम को आना चाहिए कुरूक्षेत्र

उन्होंने कहा कि अब मुकाबला इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच है। इस आर पार की लड़ाई में बड़े मार्जिन के साथ इंडिया गठबंधन जीतने जा रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी को कुरूक्षेत्र में नवीन जिंदल के प्रचार के लिए आना चाहिए। जिसे वे 2014 में कोयला चोर कह रहे थे, अब किस मुंह से उसे कोहिनूर कहेंगे? इस बात से प्रधानमंत्री मोदी भी झिझकते हैं। इसलिए वे कुरूक्षेत्र में वोट मांगने नहीं आए।