हरियाणा सरकार के बजट पर बोले अनुराग ढांडा, कहा – सरकार ने माना 84 लाख लोगों को खाने के लाले

हरियाणा सरकार के बजट पर बोले अनुराग ढांडा, कहा - सरकार ने माना 84 लाख लोगों को खाने के लाले

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हरियाणा से निकलने की तैयारी कर ले। “इंडिया” गठबंधन का ऐलान हो चुका है। हरियाणा की सभी 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला “इंडिया” गठबंधन से होगा। जहां बीजेपी की सीधी टक्कर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार से होगी, वहां बीजेपी हारेगी।

70 हजार करोड़ से घाटा 3 लाख करोड़ तक पहुंचा

ढांडा ने कहा कि हरियाणा का बजट प्रस्तुत किया गया जब उससे स्पष्ट संदेश है कि बीजेपी का हरियाणा में अंतिम समय नजदीक आ गया है। खट्टर सरकार लगातार घाटे का बजट पेश कर रही है। 70 हजार करोड़ से घाटा 3 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं ग्रामीण विकास और पंचायत के बजट में भी कटौती कर दी गई है, वहीं 9 साल के बाद भी खट्टर सरकार चलो गांव की ओर योजना चला रही है।

दिल्ली और पंजाब में पहले ही लागू है ये योजना

उन्होंने कहा कि दूसरी योजना शहीदों के परिवार को एक करोड़ रुपए की मिलने वाली सम्मान राशि है। ये योजना दिल्ली और पंजाब में पहले ही लागू है। हम चाहते हैं कि ये योजना पूरे देश में लागू होनी चाहिए। आम आदमी पार्टी ने जैसे ही अपनी गतिविधियां बढ़ाई वैसे ही बीजेपी आम आदमी पार्टी की योजनाओं की नकल कर रही है,

लेकिन बीजेपी को साढ़े 9 के बाद प्रदेश के शहीदों के आश्रितों की ध्यान में आई। वहीं सरकार जवानों की अग्निवीर योजना से लेकर किसानों पर लाठियां और आंसू गैस के गोले बरसाने तक कोई कमी नहीं छोड़ रही है। रोहतक पीजीआई में पंजाब के किसान प्रीतपाल सिंह एडमिट हैं। जिनको काफी गंभीर चोटें आई हैं। उनके इलाज में लापरवाही लेकर उनके परिवार की और से खट्टर सरकार पर आरोप लगाए गए हैं।