कानून व्यवस्था की हालत बद से बद्तर होती जा रही है- अनुराग ढांडा

कानून व्यवस्था की हालत बद से बद्तर होती जा रही है- अनुराग ढांडा

हरियाणा AAP वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने आज रोहतक का दौरा किया. इस दौरान वे पीड़ित हलवाई सीताराम से भी मिले और पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही उन्हें भरोसा जताया कि आम आदमी पार्टी आपके साथ ही खड़ी है. यदि किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत होगी तो हम तैयार हैं.

पर्ची फेंक मांगे थे एक करोड़

दरअसल, हाल ही में सांपला कस्बा में सीताराम हलवाई की दुकान पर एक स्कार्पियो में आए बदमाशों ने फायरिंग की. फायरिंग के बाद बदमाश एक पर्ची फेंक गए. पर्ची में भाऊ गैंग के अमन ग्रुप भैंसवाल के नाम पर हलवाई से एक करोड़ रुपए की मांग की गई थी. इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

पुलिस की मिलीभगत से पनपते हैं गैंग

वहीं, अनुराग ढांडा ने कहा कि प्रदेश में अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है.AAP हरियाणा के अंदर खौफ का माहौल नहीं बनने देगी, अगर जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरेंगे. 48 घंटे में अपराधी नहीं पकड़े तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस आम आदमी पर लाठीचार्ज करती है, अपराधियों पर सख्ती क्यों नहीं करती. पुलिस की मिलीभगत के बिना गैंग नहीं पनप सकते.