अक्षय कुमार जल्द ही रामसेतु फिल्म में नजर आने वाले है। अब अक्षय कुमार की हिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल का 5वां भाग जल्द ही दर्शकों को हंसाते हुए नजर आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला इस फिल्म पर काम शुरु कर चुके हैं।

रिपोर्ट के दावों की मानें तो फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है। बताया जा रहा है कि फिल्म में 5 कलाकार एक साथ नजर आ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार फिल्म में एक बार फिर लीड रोल निभाते दिखेंगे।

वहीं, जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल भी इस फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साजिद खान हाउसफुल फ्रेंचाइजी के सभी कलाकारों को एक साथ एक फिल्म में लाना चाहते हैं।

बता दें कि सबसे पहली हाउसफुल साल 2010 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन साजिद खान ने किया था। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद साल 2012 में इसका दूसरा भाग, साल 2016 में तीसरा भाग और 2019 में चौथा भाग रिलीज हुआ था।

वहीं फिल्म के मेकर्स 5वें भाग को अगले साल रिलीज करने की तैयारी में हैं। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो साल 2023 में यह फ्रेंचाइजी एक बार फिर लोगों को गुदगुदाते नजर आएगी।