चंडीगढ़ में आनंद मैरिज एक्ट हुआ लागू, जल्द शुरू होगी ऑनलाइन सुविधा

ब्रिटिश काल में बने आनंद मैरिज एक्ट को अब चंडीगढ़ में लागू कर दिया गया है। अब सिख रीति-रिवाजों से की गई शादी का इस एक्ट के तहत पंजीकरण हो सकेगा। बता दें कि, अब तक हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत ही चंडीगढ़ में रीति-रिवाजों से की गई शादी का पंजीकरण होता था।

बता दें कि, आनंद मैरिज एक्ट को चंडीगढ़ में लागू नहीं किया गया था लेकिन अब ये लागू हो गया है। चंडीगढ़ में इस एक्ट को 15 मार्च से ट्रायल रन के तौर पर इंप्लीमेंट किया गया था और अब इसे फुलप्रूफ इंप्लीमेंट कर दिया गया है।

वहीं, अब तक 12 से ज्यादा शादियां इस एक्ट के तहत रजिस्टर्ड हो चुकी है। चंडीगढ़ के डीसी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इसके लिए 500 रुपये फीस रखी गई है। हालांकि, इस एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन अभी ऑफलाइन मोड से ही होगी लेकिन जल्द ही ऑनलाइन सुविधा भी शुरू की जाएगी।