Alexa की मदद से बंदर भगाने वाली बच्ची से इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा, दिया ये बड़ा ऑफर

Alexa की मदद से बंदर भगाने वाली बच्ची से इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा, दिया ये बड़ा ऑफर

टेक्नोलॉजी के जरिए कई बार लोगों की जान भी बचाई जा सकती है। दरअसल एलेक्सा की मदद से एक बच्ची ने खुद को और अपनी छोटी बहन को बंदर के हमले से बचाया है।

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रहने वाली 13 साल की बच्ची निकिता ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए अमेज़ॅन के वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट ‘एलेक्सा’ का उपयोग करके बंदर को डरा दिया।

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस्ती के आवास विकास कॉलोनी में अचानक एक बंदरों का गैंग घुस आया। घूमते-घूमते कई सारे बंदर निकिता के घर में घुसपैठ कर दिया।

अपने घर के पहले मंजिल में निकिता अपनी 15 महीने के भांजी के साथ मौजूद थी। निकिता बंदरों से बेखबर थी और उसके घर में निकिता और उसके भांजी के अलावा कोई भी नहीं था।

बंदरों ने घर के किचन में जाकर खाने-पीने का सामान इधर-उधर फैलाने लगे। इसकी भनक लगते ही निकिता डर गई और उसकी भांजी ने यह सब देखकर रोना शुरू कर दिया।

जैसे ही बंदर बच्ची पर हमला करने ही वाले थे कि निकिता ने सूझ-बूझ से काम लिया और फ्रिज पर रखे एलेक्सा को ऑन कर दिया। उसने एलेक्सा को कमांड दिया कि वह कुत्ते की भौंकने वाली आवाज निकाले।

इस कमांड को सुनने के बाद एलेक्सा भौं-भौं की अवाज़ निकालने लगी। कुत्तों की आवाज सुनते ही बंदर बेहद ही भौचक्के रह गए और किचन के अंदर से निकलकर भागना शुरू कर दिया।

तो वहीं इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए देश के दिग्गज कारोबारी और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बच्ची के हौसले का सम्मान करते हुए और बच्ची की सूझ-बूझ से इंप्रेस होकर बच्ची को जॉब का ऑफर दिया है।

तो वहीं उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज के युग का महत्वपूर्ण सवाल यह है कि हम टेक्नोलॉजी के गुलाम बनेंगे या मालिक।

इस बच्ची की स्टोरी से हमें पता चलता है कि टेक्नोलॉजी को कैसे इंसानों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बच्ची की सोचने की क्षमता कमाल की है।