Amul Milk Price Hike : अमूल दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर हुई बढ़ोतरी

दीपावली के पर्व से पहले लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका लग गया है, अमूल दूध के दामों में प्रति लीटर पर 2 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है।

नए दामों के मुताबिक अब लोगों को Amul Full Cream दूध 2रुपये प्रति लीटर महंगा होकर मिला करेगा, पहले अमूल का 1 लीटर पैक 61 रुपये का मिलता था , वहीं अब लोगों को 31 रुपये में मिलने वाला आधा लीटर दूध 1 रुपया बढ़ कर 32 रुपये का मिला करेगा।

बता दें कि साल में अब तक दूध के दामों में 3 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। इसी के साथ मदर डेयरी दिलली-NCR मार्केट में लीडिंग मिल्क सप्लायर में से एक है और रोजाना 30 लीटर दूध से ज्यादा पॉली पैक और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से बेचती है। वहीं अमूल भी देश का लीडिंग ब्रांड है जिसके मालिक लाखों किसान हैं और गुजरात के दो गांवो से 75 साल पहले 247 लीटर दूध से शुरु हुआ यह सफर आज 260 लाख लीटर तक पहुंच गया है।