अमृतसर: भारत – पाक सीमा पर BSF ने फायरिंग कर ड्रोन को खदेड़ा, लगभग 18 करोड़ की हेरोइन बरामद

पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर हेरोइन बरामद की गई। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से आये ड्रोन को फायरिंग कर खदेड़ कर भगाया जिसके बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 2 पीले पैकेट मिले उन पैकेट में 2.640 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 18 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

BSF द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीती रात 10:15 के करीब पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन मूवमेंट देखने को मिली जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवान हरकत में आ गए और ड्रोन पर तुरंत फायरिंग करने लगे। रात को ही बीएसफ के जवानों ने पूरे इलाके की घेरा बंदी कर दी और सुबह सर्च ऑपरेशन चलाकर अजनाला के अंतर्गत आते गांव सादो गाजी में एक पीला पैकेट बरामद किया जिसमें से लगभग 18 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की।