Amritsar: सीमा परिहार IOCL मैराथन 2022 का आयोजन, बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने फ्लैग दिखाकर की शुरुआत

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर BSF पंजाब फ्रंटियर के द्वारा सीमा परिहार IOCL मैराथन 2022 का आयोजन किया गया है, 42 किमी की दौड़ को पद्मश्री नाना पाटेकर, 21 किलोमीटर दौड़ को DG BSF पंकज कुमार सिंह और 5 किलोमीटर रन को स्पैशल DG BSF वेस्टर्न कमांड वीपी रामा शास्त्री ने फ्लैग दिखाकर रवाना किया। नाना पाटेकर ने इस दौरान युवाओं के प्रति सोच को सकारात्मक रखने की अपील की।

42 किलोमीटर रन अमृतसर के गोल्डन गेट से शुरू हुई। वहीं 21 किलोमीटर रन को खासा स्थित गोल्डन गेट से रवाना किया गया। 5 किलोमीटर रन अटारी से रवाना की गई।

इन तीनों दौड़ में BSF के जवानों के अलावा बॉर्डर बेल्ट के युवाओं और शहरवासियों ने भी भाग लिया। तीनों दौड़ अटारी बॉर्डर के स्वर्ण जयंती द्वार पर खत्म हुईं।

पद्मश्री नाना पाटेकर ने इस दौरान युवाओं के प्रति सकारात्मक रहने की अपील की। उनका कहना था कि युवाओं को चैनलाइज करने की जरूरत है, ताकि वह सही दिशा की तरफ बढ़ सकें। नशा भी युवाओं में खत्म हो जाएगा, अगर युवाओं के लिए सकारात्मक रवैया दिखाएंगे।