निर्धारित समय सीमा में अमृत सरोवर का निर्माण किया जाए, योजना पर CM स्वयं कर रहे हैं निगरानी- मुख्य सचिव

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को अमृत सरोवर के लिए निर्धारित समय सीमा तक निर्माण करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अमृत सरोवर योजना के लिए निर्धारित 30 जून तक इनके निर्माण कार्य को पूरा किया जाए और हर 15 दिन में निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करें और मुख्य सचिव कार्यालय में रिपोर्ट पेश करें।

मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे हैं योजना की निगरानी

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस अमृत सरोवर योजना की मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं कर रहे हैं निगरानी। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए 30 जून तक का समय निर्धारित किया गया है और इस संबंध में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राज्य भर में 2,679 तालाबों का निर्माण

बता दें कि अमृत सरोवर योजना के तहत राज्य भर में 2,679 तालाबों का निर्माण किया जाएगा। इन तालाबों का निर्माण प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मनरेगा, सीएसआर और हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के तहत किया जा रहा है।