Corona के खतरे के बीच सरकारी शिक्षकों की IGI एयरपोर्ट पर लगेगी ड्यूटी, शिक्षक संघ कर रहा है विरोध ?

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट पर है। दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि दिल्ली के स्कूलों की सर्दियों की छुट्टी के दौरान सरकारी स्कूलों में काम करने वाले सभी शिक्षकों को कोविड-19 ड्यूटी करने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात किया जाएगा। आपको बताए दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों- खासकर विदेश से आने वाले यात्रियों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को तैनात किया जाएगा। एयरपोर्ट पर 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक 16 दिनों के लिए शिक्षक एयरपोर्ट पर तैनात होकर यह सुनिश्चित करेंगे कि यात्री कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर रहे हों।

आपको बताए दिल्ली सरकार ने ऐसा आदेश दिया है जिसपर शिक्षक संघ भड़क गया है। दिल्ली की सरकार ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन कराने के लिए सरकारी स्कूल टीचर्स और इन स्कूलों के अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का फैसला लिया है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण SDM द्वारा Corona को लेकर ये आदेश जारी किया गया है। लेकिन दिल्ली गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स एसोसिएशन ने इसका कड़ा विरोध कर रहा है। बता दें दिल्ली सरकार की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, शिक्षकों को 31 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 तक तैनात किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दिल्ली हवाई अड्डे पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। बताए आपको दिल्ली के सभी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के लिए बंद रहेंगे। दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में बढ़ती तेजी को देखते हुए सरकार अलर्ट पर है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने लोगों से मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।