अंबाला कैंट: 25 करोड़ की लागत से होगी सड़कों की मरम्मत, गृहमंत्री अनिल विज ने टेंडर जारी करने के दिए निर्देश

अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र में अब जल्द ही 23 सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू होने जा रहा है बता दें कि इस मरम्मत के कार्य में 25 करोड़ रुपए की लागत आने वाली है। इस बाबत हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने लोक निर्माण विभाग (PWD) को टेंडर जारी करने के निर्देश दिए हैं। अनिल विज ने कहा कि इन सड़कों में सुधार होने से लाखों लोगों को सुविधा होगी।

आईये जानते हैं कौन-कौन सी सड़कों की होगी मरम्मत ?

इन मरम्मत की जाने वाली सड़कों में MES रोड से बोह तक मुख्य सड़क भी शामिल है आपको बता दें कि इस मार्ग की 2.35 KM लंबी सड़क मरम्मत की जाएगी जिसमें 2.56 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। वहीं, बब्याल से भूर मंडी तक 2.37 करोड़ रुपए की लागत से भी मुख्य रोड की मरम्मत होगी।

लगभग 7KM लंबी टांगरी बांध रोड को अब महेश नगर पंप हाउस से रामगढ़ माजरा तक पहले से भी ज्यादा चौड़ा किया जाएगा। टांगरी बांध रोड पर बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इनके अलावा 21 मार्गों की सडकों सुधार किया जाएगा।